हरियाली अमावस्या आज, इस दिन घर में भूलकर भी न करें ये 5 काम

3 Aug 2024

AajTak.In

हरियाली अमावस्या का त्योहार आने वाला है. इस साल हरियाली अमावस्या 4 अगस्त को मनाई जाएगी. इस दिन शिव-पार्वती पूजन और पितरों का तर्पण किया जाता है

ज्योतिषविदों की मानें तो हरियाली अमावस्या के दिन कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए. इन गलतियों के परिणाम बहुत भयंकर हो सकते हैं.

1. ऐसी मान्यताएं हैं कि अमावस्या की रात नकारात्मक शक्तियां सक्रिय हो जाती हैं और व्यक्ति को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इसलिए सतर्क रहना चाहिए.

अमावस्या की रात किसी श्मशान घाट या कब्रिस्तान या सुनसान जगहों पर जाने से परहेज करें. ऐसी जगहों पर नकारात्मक शक्तियां का गढ़ हो सकता है.

2. हरियाली अमावस्या के दिन शराब, मांस, मछली आदि चीजों का सेवन वर्जित माना जाता है. इसलिए घर में इन चीजों का सेवन बिल्कुल न करें.

3. हरियाली अमावस्या के दिन घर में लड़ाई-झगड़ा, क्रोध, क्लेश, वाद-विवाद आदि से बचें. इस दिन घर में सुख-शांति बनाए रखें और वाणी पर नियंत्रण रखें.

4. अमावस्या के दिन कुत्ता, गाय और कौवे को कष्ट नहीं देना चाहिए. इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए इन जीवों को खाना खिलाया जाता है.

5. अमावस्या तिथि पर नई चीजों की खरीदारी करने से भी बचना चाहिए. इस दिन कपड़े, प्रॉपर्टी या कोई नया सामान खरीदने से बचें. किसी नए काम की शुरुआत न करें.