हरियाली अमावस्या की रात करें ये एक काम, मां लक्ष्मी दूर कर देंगी सालभर की गरीबी

4 aug 2024

Credit: aajtak.in

इस बार हरियाली अमावस्या 4 अगस्त यानी आज मनाई जा रही है. हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की अमावस्या तिथि को हरियाली अमावस्या मनाई जाती है.

हरियाली अमावस्या को श्रावणी अमावस्या या हरियाली अमावस तथा हरियाली अमास भी कहा जाता है.

हरियाली अमावस्या के दिन भगवान शिव, माता पार्वती, श्रीहरि और माता लक्ष्मी की उपासना की जाती है. यह दिन बहुत ही शुभ माना जाता है.

ज्योतिषियों की मानें तो, हरियाली अमावस्या की रात कुछ खास उपाय करने चाहिए जिनको करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

हरियाली अमावस्या की रात घर के मुख्य दरवाजे पर एक घी का दीपक जलाएं और उसमें लाल रंग के धागे की बत्ती लगाएं. ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाएंगी और मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होंगी. 

इसके अलावा, हरियाली अमावस्या की रात पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और दीया जलाएं. ऐसा करने से कालसर्प दोष और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.

हरियाली अमावस्या की रात भगवान विष्णु की पूजा करें और पीपल के पेड़ पर जनेऊ चढ़ाएं और फिर 'ऊं नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का 108 बार जाप करें.

इस उपाय को करने ने मां लक्ष्मी गरीबी दूर कर देंगी और कार्य में सफलता प्राप्त होगी. 

वहीं, हरियाली अमावस्या की रात पितरों के नाम का दीपक जलाएं और उनके आत्मा तृप्ति के लिए प्रार्थना करें.