हरियाली तीज का पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस बार हरियाली तीज 19 अगस्त यानी आज मनाया जा रहा है.
इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना की जाती है. जिससे जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त हो.
इस बार की हरियाली तीज बेहद शुभ मानी जा रही है क्योंकि इस दिन सिद्ध योग, बुधादित्य योग व त्रिग्रही योग जैसे दुर्लभ संयोगों का निर्माण होने जा रहा है.
तो आइए जानते हैं कि हरियाली तीज की रात को कौन से खास काम करने चाहिए.
इस सुहागिन महिलाएं गणेश जी और शिव पार्वती की उपासना करें और शिव मंदिर में जाकर दीपक जलाएं. ऐसा करने से दांपत्य जीवन की सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी.
तीज की रात को केसर मिश्रित गंगा जल से शिवलिंग का स्नान करें, जीवन की सभी आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी.
हरियाली तीज की रात करें माता पार्वती को लाल चुनरी चढ़ाएं और उनके आगे दीपक जलाएं. इससे सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
हरियाली तीज की शाम उड़द की दाल, काला कपड़ा और काले तिल का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. इससे शनि के कुप्रभाव से मुक्ति मिल जाती है, जिससे सभी आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाएंगी.