हरियाली तीज कल, इस दिन भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां

हरियाली तीज कल, इस दिन भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां

सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है. इस दिन सुहागनें पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं.

इस साल हरियाली तीज का उपवास 19 अगस्त यानी कल रखा जाएगा. ज्योतिषविदों के अनुसार, इस दिन भूलकर भी 6 गलतियां नहीं करनी चाहिए.

1. हरियाली तीज पर घर में लहसुन, प्याज जैसे तामसिक या मांस, मदिरा का सेवन न करें. इस दिन सात्विक आहार का ही सेवन करें.

2. हरियाली तीज पर महिलाओं को काले, सफेद या कोरे सफेद रंग के वस्त्र नहीं पहनने चाहिए. आप लाल, पीले या हरे रंग के ही वस्त्र धारण करें.

3. हरियाली तीज के दिन व्रत रखने वाली महिलाएं क्रोध या मन में द्वेष की भावना बिल्कुल न रखें. इस दिन मन को शांत रखने का प्रयास करें.

4. हरियाली तीज पर दिन के समय सोने से बचें. इसकी बजाए माता का भजन-कीर्तन करें. आप ईश्वर का मंत्रोच्चारण भी कर सकते हैं.

5. हरियाली तीज की सामग्री कभी मंगलवार को न खरीदें. इस दिन खरीदी सुहाग सामग्री का प्रयोग पूजा में नहीं करना चाहिए.

6. सुहागिन महिलाओं को उनके मायके से जो सामग्री मिलते हैं, उन्हीं सामग्री का पूजा में इस्तेमाल करें.