सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है. इस बार हरियाली तीज 19 अगस्त, शनिवार को मनाई जाएगी.
इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और इस दिन शिव परिवार और तीज माता की पूजा की जाती है.
हरियाली तीज के दिन सिद्ध योग, रवि योग और साध्य योग का निर्माण होने जा रहा है. जिससे कुछ राशियों को लाभ होगा.
आइए जानते हैं कि हरियाली तीज से किन राशियों के अच्छे दिन शुरू होंगे.
हरियाली तीज पर वृषभ राशि वालों को शुभ समाचार प्राप्त होंगे. आर्थिक लाभ होगा. सभी कार्यों में तरक्की प्राप्त होगी. परिवार का साथ प्राप्त होगा.
तीज के दिन पर कर्क राशि वालों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं, जिससे लाभ होगा. जीवन में खुशहाली आएगी.
दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. सभी बिगड़े हुए कार्य बन जाएंगे. आर्थिक जीवन में धन अर्जित करने के मौके मिल सकते हैं. वित्तीय समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है.
परिवार के सभी मनमुटाव समाप्त हो जाएंगे. कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा. प्रमोशन के योग बन रहे हैं. पुराना रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है.
हरियाली तीज से बिजनेस वालों को आगे बढ़ने का मौका प्राप्त होगा. पार्टनरशिप से फायदा होगा. कोई खुशखबरी मिल सकती है. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा.