इस साल हरियाली तीज का व्रत 19 अगस्त को रखा जाएगा. इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं.
यदि पति की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से जुड़ी समस्याएं हैं तो इस दिन कुछ खास उपाय बेहद कारगर साबित हो सकते हैं.
कहते हैं कि हरियाली तीज पर कुछ विशेष उपाय करने से शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या या शनि की महादशा का प्रभाव कम होता है.
1. शनि की महादशा, साढ़ेसाती या ढैया से छुटकारा पाने के लिए हरियाली तीज पर पीपल के नीचे सरसों के तेल का चौमुखी दीपक जलाएं.
2. हरियाली तीज के दिन काले रंग की गाय या कुत्ते को तेल लगाकर रोटी और गुड़ खिलाएं. इससे साढ़ेसाती का प्रभाव कम होगा.
3. महिलाएं गंगाजल में काले रंग के तिल मिलाकर शिवजी को अर्पित करें. इससे पति को शनि की वक्र दृष्टि से छुटकारा मिलेगा.
4. हरियाली तीज पर पति के सिर से पानी वाला नारियल 21 बार फेरकर उतार दें और मंदिर में रख दें. ऐसा 5 शनिवार तक करें.
5. हरियाली तीज पर किसी गरीब या जरूरतमंद को खाने या इस्तेमाल करने की चीजें दान करें. शनि कभी आपने पति को कष्ट देंगे.