हरियाली तीज के दिन जरूर करें ये 5 एक काम, वैवाहिक जीवन रहेगा खुशहाल

6 aug 2024

Credit: aajtak.in

इस साल हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त, बुधवार को रखा जाएगा. इस दिन महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र और सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं.

हरियाली तीज के दिन मां गौरी की पूजा की जाती है. हर साल यह व्रत श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है.

ज्योतिषियों की मानें तो, हरियाली तीज के दिन अच्छे वैवाहिक और सुखमय जीवन के लिए कुछ खास उपाय करने चाहिए. 

यदि दांपत्य जीवन में प्रेम की कमी आ रही है तो इस दिन पति पत्नी देवी पार्वती को एक साथ खीर का भोग लगाएं. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाएंगे.

इसके अलावा, हरियाली तीज के दिन कन्या को भोजन खिलाने या दक्षिणा देने से अमोघ पुण्य लाभ मिलता है. ऐसा करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है.

हरियाली तीज के दिन शिव पार्वती की पूजा करते समय शिवजी को सफेद और माता पार्वती को लाल रंग के पुष्प चढ़ाएं, जीवन अच्छा रहेगा.

पति की लंबी उम्र हो या जीवन में चल रही परेशानियां खत्म हो तो इसके लिए माता पार्वती को 16 श्रृंगार का सामान अर्पित करें. 

विवाह में देरी है तो इस शुभ दिन पर मां पार्वती को 11 हल्दी की गांठ अर्पित करें और लेकिन ध्यान रहें की शिवजी को हल्दी न चढ़ाएं.