हरियाली तीज का व्रत कल, इस दिन घर में भूलकर भी न करें ये 7 काम

6 Aug 2024

AajTak.In

हर साल सावन शुक्ल तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है. इस साल हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त दिन बुधवार को रखा जाएगा.

यदि आप नव विवाहित हैं और पहली बार हरियाली तीज का व्रत रखने वाली हैं तो इसके कुछ नियम जान लें. हरियाली तीज पर घर में 7 काम बिल्कुल नहीं करने चाहिए.

यदि पहली बार हरियाली तीज कर रहे हैं ध्यान रहे कि यह व्रत निराहार और निर्जला ही किया जाता है. इसमें आप न कुछ खा सकते हैं और न जल ग्रहण कर सकते हैं.

निराहार और निर्जला

हरियाली तीज का सामान भूलकर भी मंगलवार को न खरीदें. इस बार हरियाली तीज बुधवार के दिन है. लेकिन इसकी सामग्री मंगलवार की बजाय सोमवार को खरीदें.

खरीदारी

हरियाली तीज के दिन अशुद्ध वस्तुएं जैसे चमड़े से निर्मित चीजें, अंडा, शराब, मांस मछली आदि को भूलकर भी स्पर्श न करें.

अशुद्ध वस्तुएं

Getty Images

हरियाली तीज के व्रत में सुहागिन महिलाओं को उनके मायके से जो सामग्री मिलते हैं, पूजा में उसी सामग्री का इस्तेमाल करना चाहिए.

पूजन सामग्री

हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं काली रंग की चूड़ियां न पहनें. आप इस दिन हरे रंग की चूड़ियां पहन सकते हैं. ये खुशियों और सकारात्मकता का प्रतीक है.

काली चूड़ी

Getty Images

हरियाली तीज के दिन घर में लड़ाई-झगड़ा न करें. इस दिन लोगों को अपमान या क्रोध बिल्कुल न करें. ये गलती करने से व्रत का फल नहीं मिलता है.

लड़ाई झगड़ा

हरियाली तीज का व्रत पारण मुहूर्त से पहले नहीं खोलना चाहिए. पारण मुहूर्त से पहले व्रत तोड़ने से उसका फल नहीं मिलता है. इसलिए मुहूर्त में पारण के बाद ही व्रत खोलें.

पारण