हरतालिका तीज का व्रत 30 अगस्त को रखा जाएगा. यह व्रत भगवान शिव और माता पार्वती की समर्पित है.
धर्म शास्त्रों के अनुसार, हरतालिका तीज के व्रत में पांच बड़ी गलतियां करने से बचना चाहिए.
1. हरतालिका तीज का व्रत जीवन में एक बार रख लिया तो इसका त्याग नहीं किया जा सकता है.
2. यह व्रत रखने वाली महिलाओं को क्रोध से बचना चाहिए. दूसरों को अपशब्द भी ना कहें.
3. हरतालिका तीज का व्रत रखने वाली महिलाओं को दिन में नींद लेने से बचना चाहिए.
4. यह व्रत निर्जला रखा जाता है. व्रत के पारण से पहले पानी की एक बूंद भी गले के नीचे ना उतारें.
5. यदि किसी घर में महिलाएं ये व्रत नहीं रखतीं, तब भी मांस, मदिरा के सेवन से बचना चाहिए.
सुहागिनें पति की लंबी आयु और कुंवारी कन्याएं योग्य वर पाने के लिए ये व्रत रखती हैं.