इस बार हरतालिका तीज 18 सितंबर यानी आज मनाई जा रही है. हिंदू पंचांग के अनुसार, यह त्योहार भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है.
हरतालिका व्रत को हरतालिका तीज या तीजा भी कहते हैं.
हरतालिका तीज ज्यादातर राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश में मनाई जाती है.
इस दिन महिलाएं अपने वैवाहिक जीवन के लिए व्रत रखती हैं. आइए जानते हैं कि हरतालिका तीज के दिन कौन से खास उपाय करने चाहिए.
वैवाहिक जीवन की समस्याओं को दूर करने के लिए हरतालिका तीज के दिन माता पार्वती को 16 श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें.
हरतालिका तीज वाले दिन पति पत्नी केसर वाले दूध से शिवलिंग का जलाभिषेक करें. ऐसा करने से सभी आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाएंगी.
ऐसा माना जाता है कि हरतालिका तीज के दिन हल्दी लगी रोटी और गुड़ वाली रोटी गाय को खिलाने से जीवन में सुख समृद्धि आएगी.
हरतालिका तीज के दिन गरीब कन्याओं को भोजन खिलाने और दक्षिणा देने से जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी.
जिसका विवाह नहीं हो रहा है, वो लोग सुबह के समय में भगवान शिव के मंदिर में जाकर 11 दीपक जलाएं.