आज देशभर में सुहागनों ने हरतालिका तीज का व्रत रखा है. सुहागनें पति की लंबी उम्र और सुखद जीवन के लिए यह उपवास रखती हैं.
ज्योतिषविदों का कहना है कि हरतालिका तीज की रात कुछ विशेष उपाय से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और सुख-संपन्नता का वरदान देते हैं.
शिव पुराण के अनुसार, कुबेर देव ने पूर्व जन्म में रात के समय शिवलिंग के पास रोशनी की थी. इसी वजह से वो अगले जन्म में देवताओं के कोषाध्यक्ष बने.
इसी प्रकार, जब कोई शिवलिंग के पास दीप जलाकर अंधेरे को दूर करता है तो भोलेनाथ उसकी आर्थिक समस्या को हर लेते हैं.
हरतालिका पर छोटा सा पारद शिवलिंग लेकर आएं और घर के मंदिर में इसे स्थापित करें. आपके घर में दरिद्रता कभी पैर नहीं पसारेगी.
हरतालिका तीज की रात जल, दूध, दही, घी, शहद, और शक्कर से शिवलिंग का जलाभिषेक करें और ऊं नम: शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें.
यह एक उपाय करने से आपकी नौकरी या व्यापार में आ रही बड़ी से बड़ी परेशानियां दूर हो सकती हैं.
हरतालिका तीज के दिन किसी जरूरतमंद सुहागन को सुहाग का सामान उपहार दें. ऐसा करने से आपके पति को दीर्घायु का वरदान मिलेगा.