6 sep 2024
aajtak.in
सनातन धर्म में हरतालिका तीज का व्रत बहुत ही खास माना जाता है. यह व्रत खासतौर पर उत्तर भारत में मनाया जाता है.
इस बार हरतालिका तीज का व्रत 6 सितंबर यानी आज रखा जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज मनाई जाती है.
हरतालिका तीज के दिन व्रती महिलाएं अच्छे वैवाहिक जीवन के लिए भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना करती हैं.
भाद्रपद माह की तृतीया तिथि 5 सितंबर यानी कल दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर शुरू हो चुकी थी. तिथि का समापन 6 सितंबर यानी कल दिन में 3 बजकर 01 मिनट पर होगा.
तीज का पूजन मुहूर्त आज सुबह 6:02 मिनट से लेकर 8:33 मिनट तक रहेगा. जिसमें आप हरतालिका तीज का पूजन कर सकते हैं.
इस बार हरतालिका तीज बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि कल शुक्ल योग, ब्रह्म योग और हस्त नक्षत्र का संयोग बन रहा है.
इस दिन प्रात: काल संकल्प लेकर निर्जल उपवास रखें. इस दिन स्त्रियों को संपूर्ण श्रृंगार करना चाहिए.
साथ ही शाम के समय भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए.
फिर, स्त्रियां अपनी सास को सौभाग्य की वस्तुएं देकर उनका आशीर्वाद लें. साथ ही हरतालिका तीज के दिन रात्रि जागरण शुभ माना जाता है.