2 Sep 2024
aajtak.in
इस बार हरतालिका तीज 6 सितंबर, शुक्रवार को मनाई जाएगी. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज मनाई जाती है.
इस दिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना करती हैं और उनसे अपने सुखी वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं.
इस बार हरतालिका तीज बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन रवि योग, शुक्ल योग और हस्त नक्षत्र का संयोग बन रहा है.
तो आइए जानते हैं कि हरतालिका तीज से किन राशियों को लाभ होगा और शिव-पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
हरतालिका तीज मिथुन वालों के लिए शुभ मानी जा रही है. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. आर्थिक लाभ होगा. सभी कार्यों में तरक्की प्राप्त होगी. परिवार का साथ प्राप्त होगा.
मिथुन वालों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं, जिससे लाभ होगा. जीवन में खुशहाली आएगी.
हरतालिका तीज से कन्या वालों के सभी बिगड़े हुए कार्य बन जाएंगे. आर्थिक जीवन में धन अर्जित करने के मौके मिल सकते हैं. वित्तीय समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है.
हरतालिका तीज से तुला वाले कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा. प्रमोशन के योग बन रहे हैं. पुराना रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. कोई खुशखबरी मिल सकती है.