हरतालिका तीज पर 4 शुभ योग, कल से शुरू होंगे इन 5 राशियों के अच्छे दिन

हरतालिका तीज पर 4 शुभ योग, कल से शुरू होंगे इन 5 राशियों के अच्छे दिन

इस साल हरतालिका तीज का व्रत बड़े ही शुभ संयोग में पड़ रहा है. ज्योतिष गणना के अनुसार, हरतालिका तीज पर चार शुभ योग बन रहे हैं.

हरतालिका तीज का व्रत 18 सितंबर यानी कल रखा जाएगा. और इस दिन रवि योग और इंद्र योग के साथ चित्रा नक्षत्र रहने वाला है.

इतना ही नहीं, हरतालिका तीज पर गुरु-चंद्र के संयोग से बनने वाला गजकेसरी योग भी बनने जा रहा है.

दरअसल, 18 सितंबर को गुरु मेष राशि और चंद्रमा तुला राशि में रहेंगे. गुरु और चंद्रमा एक-दूसरे के सामने 180 डिग्री पर रहेंगे.

ज्योतिषविदों के अनुसार, हरतालिका तीज पर बन रहे ये 4 शुभ योग 5 राशि के जातकों को भाग्यशाली बना सकते हैं.

वृषभ- आर्थिक मोर्चे पर लाभ के योग हैं. छात्रों को शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.

कर्क- करियर-कारोबार में उन्नति करेंगे. आय में बढ़ोतरी होगी. सुखद यात्रा का संयोग बनेगा. आध्यात्मिक मामलों की तरफ झुकाव रहेगा. 

वृश्चिक- नौकरी-व्यापार में उन्नति हासिल करेंगे. कार्यस्थल पर वेतन वृद्धि और पदोन्नति का संयोग बन रहा है. हर क्षेत्र में तरक्की प्राप्त होगी.

मकर- आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. कला और कौशल के क्षेत्र में उन्नति करेंगे. खर्चों पर नियंत्रण रहेगा. सेहत में सुधार होगा.

कुंभ- व्यापार से जुड़े लोगों को अधिक मुनाफा होगा. मेहनत का अच्छा फल प्राप्त होगा. परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों की एकाग्रता बढ़ेगी.