27 August 2021 By: Ayushi Tyagi

इस तरह उंगलियों से करें व्यक्ति की पहचान

मनुष्य की हथेली और उंगलियों की बनावट से उसके भूत, भविष्य और वर्तमान के बारे में जाना जा सकता है. 

हाथ और उंगलियों पर अलग-अलग दिशा में रेखाएं दिखती हैं. 

इनमें आपके जीवन, करियर, विवाह और परिवार से जुड़ी जानकारी छिपी होती है. 

उंगलियों की कुछ रेखाएं आपकी संतान और स्वभाव के बारे में भी बताती हैं.

जानते हैं कि उंगलियों के द्वारा किसी भी व्यक्ति के स्वभाव के बारे में कैसे जाना जा सकता है. 

पहले उंगली को तर्जनी, दूसरी को मध्यमा, तीसरी अनामिका और चौथी उंगली को कनिष्ठिका कहा जाता है. 

हस्तरेखा विज्ञान के मुताबिक लंबी उंगली वाले व्यक्ति संवेदनशील होते हैं. 

वहीं लंबी और पतली सुडौल उंगलियां व्यक्ति को चतुर और नीतिज्ञ बनाती हैं.

छोटी उंगली वाला व्यक्ती कई बार सुस्त और क्रूर प्रकृति का माना जाता है. 

हालांकि, छोटी उंगली वाले लोग समझदार भी होते हैं. 


धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें