अपना मकान होना हर अमीर और गरीब व्यक्ति का सपना होता है.
घर चाहे छोटा हो या बड़ा लेकिन खुद का होना चाहिए.
अपने घर में व्यक्ति निश्चिंत होकर परिवार के साथ जीवन व्यतीत करता है.
अपना मकान होने से बार-बार किराया देने के झंझट से मुक्ति मिलती है.
आइए जानते हैं हथेली के कौन से निशानों से अपने घर-मकान के संकेत मिलते हैं.
हस्तरेखा में मंगल के क्षेत्र से भूमि और भवन का पता चलता है. मंगल का क्षेत्र ऊंचा है तो बड़े घर की प्राप्ति होती है.
मंगल और शुक्र पर्वत के ऊपर किसी रेखा के होने से व्यक्ति को सुख सुविधाओं वाले घर की प्राप्ति होती है.
मंगल और शुक्र पर्वत मजबूत हों तो भी व्यक्ति अपना खुद का घर बनाता है.
मंगल और शुक्र पर्वत से कोई रेखा भाग्य रेखा तक जाए, तो ऐसे व्यक्ति के पास अपना बंगला या महलनुमा घर होता है.
यदि व्यक्ति की हथेली की कोई रेखा मंगल या चंद्रमा तक जाती है, तो व्यक्ति पैतृक संपत्ति का अधिकारी होता है.