व्यक्ति के लिए स्वास्थ्य ही जीवन का सबसे बड़ा धन माना जाता है.
स्वस्थ व्यक्ति अपने दृढ़ निश्चय और कठोर मेहनत के बल पर लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहते हैं.
व्यक्ति के हाथ में भाग्य रेखा, जीवन रेखा की तरह ही स्वास्थ्य संबंधित रेखा भी होती है.
स्वास्थ्य रेखा से सेहत और बीमारियों की आशंका का अंदाजा लगाया जा सकता है.
आइए हस्तरेखा के माध्यम से जानते हैं कि हथेली का स्वास्थ्य से क्या कनेक्शन है.
हथेली में कई ऐसी रेखाएं होती हैं, जो कुछ समय के लिए आती हैं.
हथेली में बृहस्पति और बुध पर्वत के आस-पास आड़ी रेखाएं हों तो ऐसे व्यक्ति को स्वास्थ्य परेशानी हो सकती है.
यदि व्यक्ति की उंगलियां खासकर अंगूठा छोटा और पतला हो तो ऐसे व्यक्ति के आत्मविश्वास में कमी होती है.
इसके अलावा कई ऐसे व्यक्तियों को संतान सुख की कमी रहती है.
शनि पर्वत के नीचे द्वीप की ओर नीचे से आधी रेखा होने पर आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है.