व्यक्ति के जन्म के साथ ही उसका भाग्य और तकदीर लिखी जाती है.
माना जाता है कि धरती पर जन्म लेने वाले हर प्राणी की उम्र यानी आयु भी जन्म के समय ही निर्धारित होती है.
हाथों की रेखाओं को देखकर व्यक्ति की उम्र की भविष्यवाणी की जा सकती है.
हथेली की रेखाएं व्यक्ति के भूतकाल, वर्तमान और भविष्य के बारे में बताती हैं. हस्तरेखा में मणिबंध रेखा काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है.
कलाई और हथेली को जोड़ने वाली रेखा मणिबंध रेखा कहलाती है.
यदि किसी व्यक्ति के हाथ में मणिबंध पर एक ही रेखा है तो उस व्यक्ति की आयु 25 वर्ष तक होती है.
मणिबंध पर दो रेखाएं होती हैं तो व्यक्ति की उम्र 50 वर्ष तक होती है.
मणिबंध पर तीन रेखाएं बनने पर इंसान की आयु 75 साल तक होती है.
मणिबंध पर चार रेखाएं भाग्यशाली व्यक्ति के हाथ में ही होती हैं, ऐसे व्यक्ति दीर्घायु वाले होते हैं.
यदि कोई रेखा मणिबंध से शनि पर्वत तक जाती है, तो ऐसे व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होते हैं.