हथेली की ऐसी रेखाएं रिश्तों में लाती हैं दरार!

14th August 2021

By: Ayushi Tyagi


हाथ की रेखाओं से व्यक्ति के लाइफ से जुड़ी बातों की भविष्यवाणी की जा सकती है.




हस्‍तरेखा शास्‍त्र के अनुसार वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंधों में आने वाली दिक्‍कतों का संकेत हथेली की रेखाएं पहले ही दे देती हैं. 




अगर समय रहते इन्‍हें समझा जाए तो रिश्‍ते में दरार आने से बचा जा सकता है.





हस्तरेखा के मुताबिक हाथों की कुछ रेखाएं बदलती रहती हैं. रेखाओं में बदलाव को देखते हुए सतर्क रहा जा सकता है.






अगर व्यक्ति के हाथ में विवाह रेखा पहले गहरी फिर हल्‍की होती जा रही हो तो संबंधों में प्रेम के प्रति उदासीनता बढ़ती जाती है. 





व्यक्ति के हाथ में विवाह रेखा हल्‍की हो और आगे गहरी होती जाए तो ऐसे व्यक्ति के जीवन में प्रेम भाव बढ़ता ही जाता है. 





स्पष्ट विवाह रेखा वाले व्यक्तियों का वैवाहिक जीवन खूबसूरत होता है.





यदि विवाह रेखा टूटी हुई होती है तो दाम्पत्य जीवन में अड़चन आती है. 






 यदि विवाह रेखा ऊपर की ओर से अनेक शाखाओं में बंटी हो तो रिश्‍ते में प्रेम बंटने का संकेत मिलता है.


धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...