किस्मत में राजयोग होने पर व्यक्ति राजा के समान सुख-सुविधाओं से भरा जीवन व्यतीत करता है.
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार राजयोग की जानकारी हथेली की रेखाओं से मिल सकती है.
हथेली में त्रिशुल का निशान होना बहुत भाग्यशाली माना जाता है.
जिसकी हथेली पर हृदय रेखा के सिरे पर गुरु पर्वत के पास त्रिशूल का निशान हो वह समाज में सम्मान प्राप्त करता है.
इसके अलावा यदि सूर्य रेखा पर त्रिशूल का निशान बना हो तो व्यक्ति को सरकारी क्षेत्र में उच्च पद प्राप्त होता है.
यदि किसी व्यक्ति की हथेली पर मछली का चिन्ह हो तो शुभ माना जाता है.
हथेली के मध्य में घोड़ा बना हो या फिर स्तंभ जैसा निशान हो तो ऐसे व्यक्ति को जीवन में राज सुख मिलता है.
जिस व्यक्ति की हथेली पर धनुष, चक्र, माला, वज्र, रथ, आसन या चतुष्कोण होता है, उस पर हमेशा लक्ष्मी की कृपा रहती है.
यदि व्यक्ति के अंगूठे में मछली का चिन्ह, वीणा या सरोवर जैसे निशान होते हैं तो वह यशस्वी होता है.