हस्तरेखा शास्त्र के जरिए व्यक्ति के विवाह के योग और स्थिति का आकलन किया जा सकता है.
अधिकतर लोगों की जिज्ञासा होती है कि विवाह के बाद उनका जीवन कैसा रहेगा.
हथेली में मैरिज लाइन के जरिए वैवाहिक जीवन से जु़ड़ी बातें जानी जा सकती हैं.
हाथ की छोटी उंगली के नीचे बुध पर्वत पर हथेली के बाहर की ओर से आने वाली रेखा को विवाह रेखा कहते हैं.
आइए जानते हैं किस प्रकार की विवाह रेखा शुभ मानी जाती है.
विवाह रेखा कटी नहीं होनी चाहिए, बल्कि समान रूप से स्पष्ट होनी चाहिए.
स्पष्ट विवाह रेखा वाले व्यक्तियों का वैवाहिक जीवन खूबसूरत होता है.
जिनके हाथ में विवाह रेखा हृदय रेखा के समीप होती है उनकी शादी 20 साल की उम्र के लगभग हो जाती है.
यदि किसी के हाथ में विवाह रेखा के प्रारंभ में कोई चिन्ह हो तो ऐसे व्यक्ति की शादी में धोखा होना स्वाभाविक माना जाता है.
यदि किसी की हथेली में विवाह रेखा सूर्य रेखा तक होती है तो ऐसे व्यक्ति का विवाह किसी समृद्ध परिवार में होता है.