शास्त्र में हथेली की बनावट काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है.
हस्तरेखा के मुताबिक हथेली की बनावट को देखकर कई बातों का अंदाजा लगाया जा सकता है.
आइए जानते हैं हथेली की बनावट का व्यक्ति के भाग्य के साथ क्या है कनेक्शन...
यदि व्यक्ति के दाएं हाथ की हथेली बाईं हथेली की तुलना में थोड़ी चौड़ी होती है तो वो अधिक व्यवहारिक होता है.
हस्तरेखा के अनुसार व्यक्ति का दायां हाथ वर्तमान स्थिति को बताता है.
जिस व्यक्ति के कद के हिसाब से हथेली की लंबाई सामान्य होती है उसका कॉमन सेंस अधिक होता है.
सामान्य लंबाई-चौड़ाई हथेली वाले लोग अपने उद्देश्यों में सफल रहते हैं.
जिन लोगों की हथेली सामान्य से छोटी होती है तो वो किसी भी बात को मोटे तौर पर समझने में विश्वास रखते हैं.
हस्तरेखा के मुताबिक बड़े हाथ वाला व्यक्ति हर चीज को विस्तार से देखता है.
छोटी हथेली वाला व्यक्ति किसी भी बात को सोचे समझे बिना जल्द ही बोल देता है.
जिन लोगों के हाथों की उंगलियां लंबी, पतली और समान जोड़ वाली होती हैं, उनमें इच्छाशक्ति बहुत गजब की होती है.