27 sep 2024
aajtak.in
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति को अपनी जीवन की सफलताओं और किस्मत के बारे में पता चलता है.
जिन लोगों के हाथों की भाग्य रेखा सीधी, हथेली का रंग गुलाबी, गुरु पर्वत पर X का चिन्ह, अंगूठे पर यव का चिन्ह और गुरु पर्वत पर स्वास्तिक का चिन्ह है तो ये सभी चिन्ह बेहद शुभ माने जाते हैं.
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक, जिन लोगों की हथेलियों पर ऐसे निशान पाए जाते हैं, वो व्यक्ति धनवान और समृद्ध होते हैं. आइए जानते हैं कि इन चिन्हों का क्या मतलब है.
अक्सर जो लोग पैसे वाले होते हैं या धनवान होते हैं उनकी हाथ की भाग्य रेखा टूटी हुई न होकर ये रेखा एकदम सीधी होती है. हाथ में भाग्य रेखा जितनी गहरी होगी व्यक्ति उतना ही पैसे वाला होगा.
भाग्य रेखा एकदम सीधी होती है. यह हथेली में तर्जनी या मध्यमा उंगली के पास ऊपर तक जाती है. जिनके हाथ में ये गहरी और सीधी होती है वो लोग जीवनभर धनवान रहते हैं.
दूसरा चिन्ह है 'X'. 'X' का यह चिन्ह गुरु पर्वत के ठीक नीचे बनता है. जिन लोगों के हाथ में ये खास चिन्ह होता है वो लोग ज्यादातर विवाह के बाद धनवान बनते हैं.
इन लोगों को जीवन में बहुत तरक्की, सुख-समृद्धि प्राप्त होती है. ऐसे लोग जीवन में खूब पैसा कमाते हैं, इनके पास बहुत धन-दौलत होती है.
कुछ लोगों के अंगूठों में यव का चिन्ह यानी phoenix eye बनी होती है. इस निशान के लोग बहुत ही लकी होते हैं. ये लोग अक्सर पैसा कमाने में सबसे ज्यादा आगे होते हैं.
हथेली पर स्वास्तिक का निशान होना बहुत शुभ होता है. ये लोग करियर में ऊंचाइयां प्राप्त करते हैं. साथ ही इन लोगों को हर क्षेत्र में तरक्की भी प्राप्त होती है.