हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक, आपके हथेलियों में जीवन से जुड़े बहुत सारे रहस्य छुपे होते हैं.
मतलब कि आपकी ज़िंदगी के तमाम पहलुओं के बारे में आपकी हथेली से पता लगाया जा सकता है.
तो आइए जानते हैं हथेली के उन चार चिन्हों के बारे में जो वैभव, सम्पन्नता और खुशहाली का प्रतीक होते हैं.
हथेली में शुक्र पर्वत की स्थिति, गुरु पर्वत उठा होना, साफ सुथरी जीवन रेखा, हथेली का रंग होना धनवान बनने के ये संकेत होते हैं.
हथेली में अंगूठे के पास वाला हिस्सा शुक्र ग्रह कहलाता है. अगर ये हिस्सा उठा हुआ है तो व्यक्ति को जीवन में सुख, समृद्धि प्राप्त होगी.
अगर शुक्र पर्वत क्रिसक्रोस बना हुआ है तो आप बहुत ज्यादा अमीर होंगे या आपके जीवन में कोई बड़ी खुशखबरी आने वाली होगी.
तर्जनी उंगली के नीचे वाले हिस्से को गुरु पर्वत कहा जाता है. अगर ये भी उभरा हुआ है तो यानी आपका गुरु बहुत ही बलवान है.
गुरु बलवान के होने के लक्षण होते हैं कि उस व्यक्ति का दांपत्य जीवन बहुत अच्छा होता है. साथ ही ऐसे लोगों को तरक्की बहुत ही जल्दी प्राप्त होती है.
व्यक्ति की जीवन रेखा चाहे छोटी हो या बड़ी कोई फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन, आपकी जीवन रेखा में किसी भी तरह के कटे निशान नहीं होने चाहिए.
अगर आपकी जीवन रेखा एकदम सीधी है तो यह बहुत ही लकी निशान है. आपके पास पैसा ज्यादा समय के लिए रुका रहता है.
हस्तरेखा शास्त्र में गुलाबी रंग की हथेली को सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है. कहते हैं कि ऐसे लोग 25 साल की उम्र से ही सफलता हासिल करने लगते हैं.