हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में करीब 121 लोगों की मौत हुई है. इस दर्दनाक घटना के चलते वृंदावन के प्रेमानंद महाराज ने एक बड़ा फैसला लिया है.
हाथरस में नारायण साकार हरी उर्फ भोले बाबा के संत्संग में हुए हादसे के बाद प्रेमानंद महाराज ने वृंदावन में रात में होने वाले दर्शन पर रोक लगा दी है.
बता दें कि संत प्रेमानंद महाराज के कई अनुयायी भी उनके दर्शन पाने के लिए देर रात उनका इंतजार करते हैं. कई लोग तो अपने परिवार के साथ यहां आते हैं.
श्री हित राधा केली कुंज परिकर की ओर से जारीद एक नोट में कहा गया, 'हाथरस में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बहुत ही हृदय विदारक व अत्यंत दुखद है.'
'दुख की इस घड़ी में हम सबकी गहन संवेदनाएं परिजनों के साथ है. भविष्य में ऐसी कोई भी घटना ना घटे, ऐसी ठाकुर जी के चरणों में प्रार्थना है.'
'इस घटना के बाद सावधानी बरतते हुए प्रेमानंद महाराज रात 02.15 बजे जो श्री हित राधा केलि कुंज दर्शन देने जाते थे, उसे अनिश्चितकाल के लिए बंद किया जाता है.'
'कृपया कोई भी श्रद्धालु रात के समय रास्ते में दर्शन के लिए खड़े न रहें. और न ही रास्ते में किसी प्रकार की भीड़ लगाएं.'
प्रेमानंद महाराज सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपने अनुयायियों से जुड़े रहते हैं. देश के कोने-कोने से लोग उनके दर्शन के लिए वृंदावन पहुंचते हैं.