By: Sumit Kumar

होलाष्टक में इन 5 राशि वालों को रहना होगा सतर्क


होली के 8 दिन पहले होलाष्टक शुरू हो जाता है. इसकी शुरुआत होली से 8 दिन पहले हो जाती है. हिंदू धर्म में इस अवधि का विशेष महत्व है.


होलाष्टक 27 फरवरी से 07 मार्च तक रहेगा. इस काल में हर दिन अलग अलग ग्रह उग्र रूप में होते हैं, इसलिए इसमें शुभ कार्य नहीं किए जाते.


ज्योतिषियों का कहना है कि इस बार होलाष्टक की अवधि में पांच राशि के जातकों को बहुत संभलकर रहना होगा.


मिथुन- बेवजह का तनाव घेर सकता है. खर्चों में वृद्धि हो सकती है. आय के साधनों पर बुरा असर पड़ सकता है. रुपयों का लेन-देन न करें.


कर्क-
भूमि-भवन से जुड़े विवाद आपकी परेशानी का बड़ा कारण बन सकते हैं. रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे लोगों का इंतजार बढ़ सकता है.


वृश्चिक- खर्चों पर अकुंश न बढ़ाने से आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. बेवजह की चीजों पर धन बिल्कुल खर्च न करें.


मकर- जरूरी कार्यों में अड़चन अनुभव कर सकते हैं. अपने सीक्रेट किसी से शेयर न करें. रुपये-पैसे के मामले में सावधानी बरतें.


कुंभ- होलाष्टक के दौरान कुंभ राशि के जातकों को आलस्य और अभिमान से बचना होगा. कारोबार दूसरे के भरोसे छोड़ने की गलती न करें.