होलाष्टक में 8 दिन उग्र रहेंगे ये 8 ग्रह, नौकरी-करियर पर ऐसे डाल सकते हैं बुरा असर

इस साल होलाष्टक 17 मार्च से 24 मार्च तक रहेगा. होलाष्टक में 8 दिन 8 ग्रह उग्र अवस्था में रहते हैं. उग्र ग्रह दैनिक जीवन, करियर, कारोबार को प्रभावित करती है.

Credit: Getty Images

होलाष्टक में अष्टमी के दिन चंद्रमा, नवमी को सूर्य, दशमी को शनि, एकादशी को शुक्र, द्वादशी को गुरु, त्रयोदशी को बुध, चतुर्दशी को मंगल और पूर्णिमा को राहु उग्र रहते हैं.

Credit: Getty Images

अगर आप होलाष्टक में उग्र ग्रहों के दुष्प्रभाव से बचना चाहते हैं तो इस दौरान भूलकर भी 5 गलतियां बिल्कुल न करें.

Credit: Getty Images

1. अगर आपको नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो होलाष्टक में ऐसा करने से बचें. नई नौकरी का अवसर होलाष्टक के बाद ही भुनाएं.

Credit: Getty Images

2. होलाष्टक में नया व्यवसाय या नई दुकान का शुभारंभ न करें. इसके लिए होलाष्टक का समय अनुकूल नहीं माना गया है.

Credit: Getty Images

3. होलाष्टक के दौरान नया मकान, वाहन, जमीन या दूसरी प्रॉपर्टी की खरीदारी करने से बचें. इस अवधि में किसी भी प्रकार का निवेश न करें.

Credit: Getty Images

4. इसके अलावा, होलाष्टक में विवाह, मुंडन, नामकरण, सगाई, समेत सभी 16 संस्कार वर्जित माने गए हैं. शुभ-मांगलिक कार्य होलिका दहन के बाद ही करें.

Credit: Getty Images

5. होलाष्टक में यज्ञ या हवन भी नहीं करना चाहिए. कहते हैं कि इस अवधि में यज्ञ या हवन का शुभ फल प्राप्त नहीं होता है.

Credit: Getty Images