जल्द ही शुरू हो जाएगा होलाष्टक का अशुभ समय, न करें ये काम

होली के 8 दिन पहले से होलाष्टक का पर्व मनाया जाता है. इस काल का विशेष महत्व माना जाता है. 

इस बार होली 25 मार्च, सोमवार को मनाई जाएगी और होलिका दहन 24 मार्च को होगा. वहीं, होलाष्टक 17 मार्च से लग जाएंगे. 

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, होलाष्टक की शुरुआत वाले दिन ही शिवजी ने कामदेव को भस्म किया था. 

ऐसा माना जाता है कि होलाष्टक काल में हर दिन हर ग्रह अपने उग्र रूप में होते हैं, इसलिए इस समय कोई शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. तो आइए जानते हैं होलाष्टक के दौरान किन कार्यों को करने से बचना चाहिए. 

होलाष्टक के दौरान नए वाहन खरीदना वर्जित माना जाता है. साथ ही जमीन, मकान खरीदना भी अशुभ माना जाता है. 

न करें ये कार्य

इसके अलावा होलाष्टक में सगाई, शादी, मुंडन, जनेऊ संस्कार और गृह प्रवेश जैसे शुभ काम करना भी अशुभ माना जाता है. 

वहीं, होलाष्टक के दौरान आभूषण जैसे (सोना और चांदी) खरीदना भी अशुभ माना जाता है. ये सब चीजें आप होलाष्टक से पहले ही खरीद लें. 

होलाष्टक के दौरान कोई यज्ञ और हवन भूल से न करवाएं. आप चाहे तो ये सब कार्य होली के बाद करवा सकते हैं.