होलाष्टक 17 मार्च यानी आज से शुरू हो चुके हैं और होलाष्टक का समापन 24 मार्च, रविवार को होगा.
सनातन धर्म में होलाष्टक को बहुत ही खास माना जाता है. क्योंकि होलाष्टक के इन 8 दिनों में कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है.
दरअसल, होलाष्टक के 8 दिनों में सभी मांगलिक कार्यों पर रोक जाती है. लेकिन, भगवान की पूजा और उपासना की जाती है.
इस बार होलाष्टक बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि होलाष्टक में शनि की चाल बदलेगी, साथ ही राहु और सूर्य भी मीन राशि में युति कर रहे हैं. जिसका प्रभाव कुछ राशियों के लिए अशुभ माना जा रहा है.
तो आइए जानते हैं कि होलाष्टक के इन 8 दिनों में किन राशियों को सावधान रहना होगा.
होलाष्टक मकर राशि वालों के लिए बहुत ही अशुभ माना जा रहा है. इस समय धन से जुड़े मामलों में नुकसान हो सकता है. किसी नए कार्य की शुरुआत न करें. निवेश न करें. साथ ही स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
होलाष्टक कुंभ वालों के लिए अच्छा समय नहीं ला रहा है. कार्यक्षेत्र में मनमुटाव का सामना करेंगे. व्यापार में नुकसान हो सकता है. पार्टनर से झगड़ा हो सकता है इसलिए वाणी पर भी संयम रखें.
होलाष्टक के इन 8 दिनों में मीन वालों को सावधान रहना होगा. आर्थिक क्षेत्र में नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. मेहनत करेंगे लेकिन उसका लाभ नहीं मिलेगा.
होलाष्टक के 8 दिन मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क और सिंह राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ माने जा रहे हैं. इन दिनों में इन राशि में धन लाभ का योग बन रहा है.