महाशिवरात्रि के बाद लगेगा होलाष्टक, इस बार 8 नहीं पूरे 1 महीने बंद रहेंगे शुभ कार्य

इस साल होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा. इससे 8 दिन पहले 17 मार्च को होलाष्टक लग जाएगा. होलाष्टक में शुभ व मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं.

Credit: Getty Images

वैसे तो होलाष्टक में केवल 8 दिन शुभ कार्य बंद रहते हैं. लेकिन इस बार 8 की बजाए तकरीबन पूरे महीने ही शुभ कार्य वर्जित रहेंगे.

Credit: Getty Images

दरअसल, 14 मार्च को सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करते ही खरमास लग जाएगा. इसलिए 14 मार्च से 13 अप्रैल तक शुभ कार्य नहीं किए जा सकेंगे.

1. होलाष्टक और खरमास के चलते शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य वर्जित रहेंगे. मुंडन, कर्णवेध और नामकरण जैसे संस्कार पर भी रोक रहेगी.

किन कार्यों पर रहेगी रोक?

Credit: Getty Images

2. इस दौरान नई दुकान या कारोबार का शुभारंभ करने से भी बचें. इस तरह के जरूरी कार्य होलाष्टक या खरमास से पहले निपटा लें.

Credit: Getty Images

3. इस अवधि में सोने-चांदी के गहने खरीदने से बचें. इस दौरान कपड़े, घर की सजावट का सामान आदि भी न खरीदें.

4. होलाष्टक में घर का निर्माण, गृह प्रवेश, व्हीकल या प्रॉपर्टी बेचना या खरीदना भी वर्जित है. इस अवधि शुभ कार्यों को प्रारंभ करने से बचें.

Credit: Getty Images

5. होलाष्टक में भूलकर भी यज्ञ और हवन जैसे कार्य नहीं करने चाहिए. कहते हैं कि इस अवधि में किए गए यज्ञ-हवन का पर्याप्त फल नहीं मिलता है.

Credit: Getty Images