होलाष्टक में शनि का उदय, इन 3 राशियों का शुरू होने वाला है स्वर्णिम काल

इस साल होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा. इससे ठीक 8 दिन पहले यानी 17 मार्च को होलाष्टक शुरू हो जाएंगे.

शास्त्रों के अनुसार, होलाष्टक के दौरान शुभ व मांगलिक कार्यों की मनाही होती है. इस बार होलाष्टक में एक बड़ा ही दुर्लभ संयोग भी बनने जा रहा है.

Credit: Getty Images

ज्योतिष गणना के अनुसार, होलाष्टक के दौरान 18 मार्च को शनि देव स्वराशि कुंभ में उदयवान होंगे. जो कि तीन राशियों के लिए शुभ साबित हो सकता है.

तुला- तुला राशि के जातकों को धनधान्य की प्राप्ति होगी. समाज में मान सम्मान में बढ़ेगा. जीवन में चल रही समस्याओं का समाधान मिलेगा.

शनि के उदयवान होते ही स्वास्थ्य में सुधार आएगा. पुराने रोगों से छुटकारा मिलेगा. माता-पिता या बुजुर्गो की सेहत में सुधार दिखेगा.

मकर- आर्थिक मोर्चे पर धन लाभ होगा. व्यापार में वृद्धि होगी. नौकरीपेशा जातकों का प्रमोशन, इन्क्रीमेंट हो सकता है. घरेलू कलह दूर होंगे.

मानसिक पीड़ा और शारीरिक दिक्कतों से भी मुक्ति मिलने वाली है. शादी-विवाह के लिए अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. प्रेम संबंधों में मिठास आएगी.

मीन- नौकरी-व्यापार में चल रही दिक्कतें दूर होंगी. किसी पुराने निवेश से लाभ मिलेगा. कहीं से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है.

छात्रों की एकाग्रता बेहतर होगी. पढ़ाई-लिखाई में बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे. नौकरी की तलाश में जुटे लोगों को खुशखबरी मिल सकती है.