6 Mar 2025
aajtak.in
इस बार होलाष्टक 7 मार्च यानी कल से शुरू होने जा रहा है और इसका समापन 13 मार्च, गुरुवार को होलिका दहन पर होगा.
होलाष्टक होली से 8 दिन पहले शुरू हो जाते हैं और इन 8 दिनों में कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं.
हिंदू पंचांग के अनुसार, होलाष्टक फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को शुरू होते हैं और इनका समापन फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होता है.
ज्योतिषियों की मानें तो, होलाष्टक कुछ राशियों के लिए बहुत ही अच्छा और शुभ माना जा रहा है. साथ ही, कुछ राशियों के लिए अशुभ माना जा रहा है. तो आइए जानते हैं कि कौन सी राशियां हैं.
होलाष्टक से कर्क वालों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. पैसों की हानि हो सकती है जिससे आर्थिक नुकसान हो सकता है. हर कार्य सोच समझकर करें वरना करीबियों से वाद विवाद हो सकता है.
इसके अलावा, कर्क वालों को अपनी वाणी पर भी संयम रखना होगा. आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, खर्चों में वृद्धि संभव है. संपत्ति से जुड़ी दिक्कतें आ सकती हैं.
होलाष्टक से कुंभ राशि के जातकों को अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. बच्चों की सेहत बिगड़ने से मानसिक तनाव बढ़ सकता है.
कुंभ राशि के जातकों को ऋण लेने की आवश्यकता पड़ सकती है. कानूनी मामलों में हानि होने की संभावना है.
होलाष्टक से अगले 8 दिनों तक विवाह, जमीन खरीदना, निर्माण कार्य करना, मुंडन, नामकरण और गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी.