By: Sumit Kumar

होली पर ये 5 शुभ चीजें ले आएं घर, बरसेगा पैसा


हिंदू धर्म में होली के त्योहार का विशेष महत्व बताया गया है. आपने देखा होगा कि होली पर कई तरह के उपाय और टोने-टोटके किए जाते हैं.


आज हम आपको 5 ऐसी अद्भुत चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें होली के दिन घर लाने से धन संबंधी तमाम समस्याएं दूर हो सकती हैं.


कछुआ- वास्तु शास्त्र में कछुए को शुभता का प्रतीक माना जाता है. होली के दिन आप पंच धातु से बना कछुआ घर लेकर आ सकते हैं.


इस कछुए की पीठ पर श्रीयंत्र और कुबेर यंत्र होना चाहिए. जिस घर में धातु का कछुआ होता है, वहां कभी धन की कमी नहीं होती है.


पिरामिड- पिरामिड में धन को आकर्षित करने की अद्भुत क्षमता होती है. घर या ऑफिस में पिरामिड रखने से अपार धन की प्राप्ति होती है.


इसका उदाहरण द्रविड़ शैली में बने वो पुराने मंदिर हैं, जिनका बाहरी स्वरूप पिरामिड जैसा है और ये विश्व के सबसे धनी मंदिरों में शुमार हैं.


वंदनवार- होली पर घर के मुख्य द्वार के लिए एक वंदनवार लेकर आ सकते हैं. आम या अशोक के पत्ते का वंदनवार बेहतर रहेगा.

Photo: Facebook/Mysterious facts in India


बांस का पौधा- होली पर बांस का पौधा लेकर आ सकते हैं. इसमें 7 या 11 स्टिक ही हों. इसे स्वस्थ जीवन और दीर्घायु के लिए उत्तम माना जाता है.


वास्तु देव की तस्वीर- यदि आपके घर में वास्तु दोष से जुड़ी समस्या है तो होली पर घर के लिए वास्तु देवता की तस्वीर जरूर लेकर आएं.