ज्योतिष शास्त्र में हर राशि के लिए एक शुभ रंग तय है. यदि होली पर आप इस रंग का प्रयोग करें तो निश्चित ही आपको पूरे साल गुडलक मिलेगा.
मेष और वृश्चिक राशि पर मंगल का शासन होता है और मंगल का रंग लाल होता है. इसलिए इस राशि के जातक लाल रंग से होली खेलें.
वृषभ और तुला राशि का स्वामी शुक्र होता है. यह ग्रह शांति प्रिय होता है. इस राशि के जातक सफेद या गुलाबी रंग से होली खेलें तो उत्तम होगा.
कन्या व मिथुन राशि के लिए हरा रंग शुभ होता है. इन दोनों राशियों के स्वामी बुध होते हैं. ये लोग हरे, नारंगी या पीले रंग से होली खेल सकते हैं.
शनि मकर व कुंभ राशि के स्वामी होते हैं. काला और नीला इनका शुभ रंग होता है. इसलिए आप काले, नीले या बैंगनी रंग से होली खेल सकते है.
धनु व मीन राशि के स्वामी गुरु हैं. इसका संबंध विष्णुजी से है. विष्णुजी को पीला व केसरी रंग प्रिय है. इसलिए आप इन रंगों से होली खेल सकते हैं.
कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है और इस राशि के जातकों का शुभ रंग सफेद है. इसलिए आप सफेद या चमकीले रंग से होली खेल सकते हैं.
ग्रहों के राजा सूर्य सिंह राशि के स्वामी होते हैं. इस राशि के जातक अगर लाल, नारंगी या पीले रंग से होली खेलें तो बहुत शुभ होगा.