By: Aajtak.In

होली पर 4 राशियों की राहु-केतु बढ़ा सकते हैं मुश्किल


हिंदू धर्म में होली का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. रंगों का ये त्योहार इस वर्ष 8 मार्च दिन बुधवार को मनाया जाएगा.


ज्योतिष गणना के अनुसार, मेष राशि में राहु और तुला राशि में केतु बैठा हुआ है. वृषभ राशि में मंगल और कुंभ राशि में शनि विराजमान हैं.


इसलिए इन चारों राशि के जातकों को होली के दिन थोड़ा संभलकर रहने की सलाह दी जा रही है. ग्रहों की चाल आप पर भारी पड़ सकती है.


आपकी राशि में राहु बैठा है. तनाव या चिंता घेर सकती हैं. राहु को दुर्घटनाओं का कारक भी माना जाता है. किसी से वाहन मांगकर न चलाएं.

मेष राशि


वाद-विवाद या लड़ाई-झगड़े से बचें. भगवान शिव की पूजा करें और शिव चालीसा का पाठ जरूर करें. इस राशि के जातक लाल रंग से होली खेलें.


वृषभ राशि के जातकों पर मंगल भारी रह सकता है. इस ग्रह को युद्ध, वाद-विवाद और लड़ाई-झगड़े का कारक माना जाता है.

वृषभ राशि


तुला राशि के जातकों पर केतु का प्रभाव रहने वाला है. केतु आपसी रिश्तों में बाधाएं पैदा कर सकता है. सामाजिक छवि खराब हो सकती है.

तुला राशि


वैसे तो शनि कुंभ राशि का स्वामी है. इसलिए ज्यादा चिंता की बात नहीं है. फिर भी आपको थोड़ी सावधानी बरतनी की सलाह दी जाती है.

कुंभ राशि