By: Sumit Kumar

होली से पहले ये 7 अशुभ चीजें करें घर से बाहर


होली से पहले घर से अशुभ चीजें बाहर कर देनी चाहिए. ये चीजें घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाती हैं और शुभता का संचार बाधित करती हैं.


अक्सर घर में इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स खराब हो जाते हैं. ऐसे इलेक्ट्रॉनिक सामान को या तो ठीक करवा लें, या फिर घर से बाहर निकाल दें. 

इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम


घर में टूटी-फूटी या खंडित मूर्तियां रखना भी बहुत अशुभ माना जाता है. यदि आपके घर के मंदिर में भी कोई खंडित मूर्ति है तो उसे फौरन बाहर करें.

खंडित मूर्तियां


बंद या खराब घड़ी इंसान का बुरा वक्त लाती हैं. ऐसी चीजों को घर में रखना शुभ नहीं होता है. होली की सफाई में इसे घर से बाहर निकाल दें.

खराब घड़ी


होली से पहले घर के पुराने और फटे जूते-चप्पल बाहर निकालना न भूलें. फटे पुराने जूते-चप्पल घर में नकारात्मकता और दुर्भाग्य लाते हैं.

फटे पुराने जूते-चप्पल


घर में टूटा हुआ दर्पण या कांच का कोई सामान रखना भी अशुभ माना जात है. इसलिए ऐसा कोई भी सामान होली से पहले घर से बाहर कर दें.

टूटा हुआ दर्पण


घर के मुख्य द्वार को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए. ऐसा कहते हैं कि मुख्य द्वार के सामने गंदगी रहने से अशुभता का संचार होता है.

मुख्य द्वार


घर में लगे जाले दरिद्रता को बढ़ावा देते हैं, इसलिए होली की सफाई में इन्हें साफ करना बिल्कुल न भूलें.

घर में लगे जाले