होली से पहले घर ले आएं ये शुभ चीजें, मां लक्ष्मी पैसों से भर देंगी जेब

इस बार होली 25 मार्च, सोमवार को मनाई जाएगी और होलिका दहन इस बार 24 मार्च, रविवार को किया जाएगा. 

हिंदू पंचांग के अनुसार, होली का त्योहार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है. 

साथ ही होली पर इस बार चंद्र ग्रहण का  संयोग बनने जा रहा है. जो कि बहुत ही खास माना जा रहा है. ये संयोग 100 साल बाद बनने जा रहा है.

ज्योतिषियों की मानें तो, होली पर कुछ चीजें घर लाना बहुत ही शुभ माना जाता है. तो आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में. 

होली पर तोरण लाना बहुत ही शुभ माना जाता है. कहते हैं कि किसी भी त्योहार पर घर के मुख्य द्वार पर तोरण जरूर लगानी चाहिए. तोरण घर की सुंदरता बढ़ाती है और तोरण की बेल लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. 

तोरण

वहीं, होली से पहले घर में बांस का पौधा भी जरूर लाना चाहिए. घर में बांस का पौधा लाने से गुडलक आता है. सारी आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाती हैं. 

बांस का पौधा

होली से पहले चांदी का सिक्का भी घर पर लाना चाहिए. इस दिन चांदी का सिक्का पीले रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखना चाहिए. ऐसा करने से घर पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. 

चांदी का सिक्का

होली से पहले घर में केसर जरूर लाना चाहिए. कहते हैं कि केसर मां लक्ष्मी को बहुत अच्छा लगता है इसलिए केसर लाकर पूजा घर में रख दें और फिर उस केसर का प्रयोग मां लक्ष्मी के भोग में भी करें. 

केसर

होली से पहले घर में कछुआ लाना बहुत ही शुभ माना जाता है. धातु कछुए को घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए. उत्तर की दिशा में कछुआ रखने से धन लाभ होने लगता है. 

धातु कछुआ