वास्तु शास्त्र के अनुसार, होली के शुभ अवसर पर कुछ चीजों को खरीदकर घर लाना काफी शुभ हो सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी ये चीजें आपकी आर्थिक परेशानी खत्म कर देंगी. कभी तंगहाल नहीं रहेंगे.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, होली के दिन बांस का पौधा घर लाना काफी शुभ होता है. यह बहुत भाग्यवर्धक माना जाता है.
एक बात का विशेष ध्यान रहे कि इसमें सात या ग्यारह स्टिक ही होनी चाहिए. इन दोनों के अलावा किसी भी संख्या में न हो.
होली पर आप धातु से बना कछुआ भी घर ला सकते हैं. धातु के कछुए की पीठ पर श्री यंत्र या कुबेर यंत्र लिखा होना चाहिए.
होली के मौके पर आप पिरामिड घर ला सकते हैं. पिरामिड में धन को आकर्षित करने की अद्भुत क्षमता होती है.
ऐसी मान्यता है कि जहां भी पिरामिड होता है वहां धन प्राप्ति के रास्ते खुद ही खुल जाते हैं.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, होली के मौके पर आप चांदी का सिक्का खरीद सकते हैं. ऐसा करना शुभ माना जाता है.
होली के दिन सिक्के की पूजा करने के बाद तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से आपकी आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी.