होली पर जरूर कर लें ये एक काम, पूरे साल नहीं होगी पैसों की कमी

इस साल होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा. ज्योतिषविदों का कहना है कि होली के दिन कुछ खास उपाय बड़े ही मंगलकारी होते हैं.

Credit: Getty Images

होली के शुभ पर्व पर ये विशेष उपाय करने से पूरे साल धन की कमी नहीं रहती है. आइए आपको इन चमत्कारी उपायों के बारे में बताते हैं.

1. होली के दिन सबसे पहले पीले कपड़े में काली हल्दी, चांदी का सिक्का ,11 गोमती चक्र,11 कौड़ियां बांधकर 108 बार ॐ नमो भगवते वासुदेव नम: मंत्र का जाप करें.

2. अगर आपका काम, व्यापार मशीनों से जुड़ा है तो होली के दिन मशीन पर गंगाजल में पीसी हुई काली हल्दी और केसर मिलाकर स्वास्तिक बनाएं.

3. होली पर पीले कपड़े में चांदी का सिक्का और काली हल्दी को बांधकर दुकान के गल्ले में रखें. सालभर मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहती है.

Credit: Getty Images

4. होलिका दहन के दिन होलिका की 11 बार परिक्रमा करें. सूखा नारियल, पान और सुपारी अर्पित करें. ऐसा  करने से आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

Credit: Getty Images

होली पर साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है. इसलिए चंद्र ग्रहण के समय को ध्यान में रखते हुए ही ये उपाय करें. ग्रहण काल में उपाय करने से बचें.

होली पर चंद्र ग्रहण

Credit: Getty Images

चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 24 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 01 मिनट तक रहेगा. यानी चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 36 मिनट की होगी.

Credit: Getty Images