होली इस वर्ष 25 मार्च, सोमवार को मनाई जाएगी. होली का त्योहार लोगों के जीवन में खुशहाली लाता है.
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को होली का त्योहार मनाया जाता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होली के दिन अगर भगवान कृष्ण की उपासना की जाए तो जीवन की सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं. साथ ही उनके मंत्रों का जाप भी करना चाहिए.
ज्योतिषियों की मानें तो, होली के दिन तुलसी की भी पूजा करनी चाहिए. इसके साथ तुलसी के उपाय भी करने चाहिए. तो आइए जानते हैं कि होली पर तुलसी से जुड़ा क्या काम करना चाहिए.
होली के दिन तुलसी की मंजरी को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख देना चाहिए. इस एक उपाय से धन से संबंधित समस्याएं समाप्त हो जाती हैं.
इसके अलावा होली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते समय उनको तुलसी मंजरी अर्पित कर सकते हैं. ये उपाय भी आर्थिक समस्याओं को समाप्त करता है.
वहीं, होली के दिन तुलसी के पत्तों को गंगाजल में मिलाकर पूरे घर में छिड़काव करना चाहिए. ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा का समापन होता है.
आप चाहें तो होली के दिन घर में तुलसी का पौधा भी लगा सकते हैं. लेकिन, तुलसी के पौधे को सही दिशा में ही लगाएं.
होली के दिन भगवान कृष्ण की उपासना जरूर करें और कृष्ण जी के भोग में तुलसी दल का प्रयोग जरूर करें. ऐसा करने से परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है.