इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को होली 2024 के मौके पर पड़ने जा रहा है.
ग्रहण की शुरुआत सुबह 10 बजकर 24 मिनट से होगी जो दोपहर 3 बजकर एक मिनट पर समाप्त होगा.
मान्यता है कि चंद्र ग्रहण के दिन कुछ सफेद चीजों का दान काफी शुभ माना जाता है.
चंद्र ग्रहण के दौरान इन सफेद चीजों का दान करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
दरअसल चंद्र ग्रहण के दौरान दूध, चावल और दही का दान काफी ज्यादा शुभ माना जाता है.
जानकारों के अनुसार, आप इन तीनों चीजों के साथ-साथ सफेद कपड़ा और मिठाई का दान कर सकते हैं.
ऐसा करने से ना सिर्फ सकारात्मकता आएगी बल्कि मां लक्ष्मी की असीम कृपा भी आपके ऊपर बरसेगी.
चंद्र ग्रहण के दौरान मंदिर में पूजा नहीं की जा सकती है इसलिए ग्रहण काल में मन में ही भगवान का स्मरण करते रहें.
ग्रहण के दौरान खासतौर पर ध्यान रहे कि घर के पूजा घर में रखी देवी-देवताओं की मूर्ति को भी स्पर्श नहीं करना चाहिए.