होली का त्योहार इस बार 25 मार्च, सोमवार यानी कल है. ज्योतिषियों की मानें तो, इस बार होली बहुत ही खास मानी जा रही है.
दरअसल, होली इस बार बहुत ही खास मानी जा रही है. क्योंकि, होली के दिन इस बार साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है.
चंद्रग्रहण इस दिन सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा और समापन दोपहर 3 बजकर 02 मिनट पर होगा. हालांकि, भारत में यह चंद्रग्रहण दृश्यमान नहीं होगा. जिसकी वजह से भारत में होली का त्योहार भी मनाया जाएगा.
तो आइए जानते हैं कि होली पर किन गलतियों से सावधान रहना चाहिए.
कहते हैं कि होली के दिन किसी से पैसों का लेनदेन नहीं करना चाहिए. ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है.
होली के दिन किसी भी सफेद चीज का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे नकारात्मक शक्ति आसपास आने लगती है.
होली के दिन किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए और ना किसी बड़े का अनादर करना चाहिए. बल्कि मिलकर सबके साथ होली खेलनी चाहिए.
होली के दिन पति और पत्नी को ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करना चाहिए.
होली के दिन देर तक नहीं सोना चाहिए. बल्कि इस दिन भगवान सूर्य और भगवान कृष्ण की उपासना करके उन्हें रंग अर्पिक करने चाहिए.