होली को रंगों का त्योहार भी कहा जाता है. दू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को होली का त्योहार मनाया जाता है.
इस बार होली का त्योहार 25 मार्च, सोमवार को मनाया जाएगा. इस बार होलाष्टक 17 मार्च, रविवार से शुरू हो जाएंगे. होलिका दहन 24 मार्च को होगा.
इस बार होली बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन चंद्र ग्रहण लगने वाला है.
होलिका दहन 24 मार्च को होगा. होलिका दहन की तिथि 24 मार्च को सुबह 9:54 मिनट से लेकर दोपहर 12:29 मिनट तक रहेगी.
भद्रा पूंछ शाम 6:33 मिनट से लेकर रात 7:53 मिनट तक रहेगी. होलिका दहन का मुहूर्त रात 11:12 मिनट से लेकर रात 12:07 मिनट तक रहेगा.
होलिका दहन के दिन शुभ मुहूर्त के समय लकड़ी, कंडे और उपले जलाएं जाते हैं. कहते हैं कि होलिका दहन पर लकड़ी की राख को घर में लाकर उससे तिलक करने की परंपरा भी है.
होलिका दहन के बाद यदि आप अपने पूरे घर के लोगों के साथ चंद्रमा का दर्शन करें तो इससे अकाल मृत्यु का भय दूर होता है.
साल का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च होली के दिन ही लगेगा. यह चंद्र ग्रहण सुबह 10:24 मिनट से लेकर दोपहर 03:01 मिनट तक रहेगा. यानी चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 36 मिनट की होगी.