होली की रात उत्तर दिशा में रख दें ये चीज, कंगाल भी हो जाएगा रईस

अगर आप धन संकट से जूझ रहे हैं तो होली की रात एक उपाय आपकी किस्मत पलट सकता है.

मान्यता है कि यह उपाय अगर आदमी कर ले तो वह हमेशा आर्थिक संपन्न रहता है.

माना जाता है कि इस उपाय को करने वाले पर कभी धन के संकट नहीं आते हैं. परिवार भी सुखी रहता है.

मान्यताओं के अनुसार, यह चमत्कारी उपाय होलिका दहन वाली शाम में किया जाता है.

उपाय के लिए होलिका दहन की शाम के समय अपने घर में एक शुद्ध घी का अखंड दीप जलाएं.

मान्यताओं के अनुसार, आपके घर में यह अखंड ज्योति दीप रातभर जलता रहना चाहिए.

माना जाता है कि अगर होलिका दहन की शाम यह दीप जलाने से इंसान की आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं.

ऐसा करने से घर में धन-समृद्धि बढ़ जाती है. पैसों से जुड़े कार्य सब आसानी के साथ पूरे हो जाते हैं.

बस दिशा का ध्यान जरूर रखें और इस अखंड ज्योति दीप को हमेशा घर की उत्तर दिशा में ही रखें.