इस बार होली 25 मार्च, सोमवार की है. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को होली का त्योहार मनाया जाता है.
इस बार की होली बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस बार होली से पहले 18 मार्च को शनि उदित होने वाले हैं और वहीं, होली वाले दिन ही साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है.
होली पर बनने जा रहा ये संयोग बहुत ही खास माना जा रहा है. दरअसल, शनि कुंभ राशि में उदय होंगे और यह चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सभी ग्रहों के 12 राशियों में उदित होने और अस्त होने की समयावधि निश्चित है. ग्रहों के इस उदित और अस्त होने का प्रभाव 12 राशियों पर कई तरह से पड़ता है.
तो आइए जानते हैं कि होली पर शनि की उदित स्थिति और चंद्र ग्रहण के लगने से किन राशियों को लाभ होगा.
मेष राशि वालों के लिए शनि उदित की स्थिति अच्छे परिणाम ला सकती है. सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. लंबे समय से रुके हुए कार्यों को करने का मौका मिलेगा. नए अवसरों की प्राप्ति हो सकती है.
वृषभ वालों को शनि की उदित स्थिति और चंद्र ग्रहण से आर्थिक लाभ होगा. जीवन में सकारात्मक बदलाव होगा. नई जिम्मेदारियां प्राप्त होंगी. कार्यक्षेत्र में अच्छी स्थिति बनेगी.
कर्क वालों को शनि की उदित स्थिति और चंद्र ग्रहण के संयोग से बंपर लाभ होगा. सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. सेहत बहुत अच्छी रहेगी. शनि देव की कृपा से मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा.
कन्या राशि वालों को मेहनत के हिसाब से परिणाम प्राप्त होगा. नौकरी में अच्छी सफलता मिलेगी. पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगा. साथ ही सभी होली से कन्या वाले किसी नए की शुरुआत भी कर सकते हैं.
तुला वाले लोगों को इस समय में साझेदारी और सहयोग से लाभ मिल सकता है. पदौन्नति प्राप्त हो सकती है. इस समय लोग आपकी वाणी से मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. बिजनेस में अच्छा लाभ होगा.