होली पर एक साथ बनेंगे ये 4 दुर्लभ संयोग, इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत

जल्द ही रंगों का त्योहार होली आने वाला है. इस बार होली का पर्व 25 मार्च, सोमवार को मनाया जाएगा. इससे एक दिन पहले होलिका दहन होगा. 

Credit: Getty

इस बार होली का पर्व कई शुभ योगों में मनाया जाएगा. दरअसल, होली पर शश योग, बुधादित्य योग, वृद्धि योग, लक्ष्मी नारायण योग और धन योग का संयोग बनने जा रहा है. 

Credit: Getty

साथ ही होली पर 100 साल बाद चंद्रग्रहण का संयोग भी बनने जा रहा है. जो कि खास माना जा रहा है. 

Credit: Credit name

होली पर शनि कुंभ राशि में विराजमान हैं जिससे शश योग का निर्माण होगा. सूर्य बुध मीन राशि में रहेंगे जिससे बुधादित्य योग का निर्माण होगा. शुक्र और मंगल के कुंभ राशि में विराजमान होने से धन योग बनेगा. 

Credit: Getty

तो आइए जानते हैं कि होली पर बनने जा रहे 4 दुर्लभ संयोगों से किन राशियों को धन दौलत का लाभ होगा. 

Credit: Getty

होली पर बनने जा रहे इन शुभ योगों से वृषभ वाले जीवन में सकारात्मक बदलाव पाएंगे. बिजनेस में धन लाभ के योग बन रहे हैं. नौकरी में पद-प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. रुका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है.  

वृषभ

होली पर बनने जा रहे शुभ योगों से सिंह वालों के जीवन में खुशियों का संचार होगा. सिंह वालों के होली से अच्छे दिन शुरू होंगे. निवेश के लिए ये समय अच्छा माना जा रहा है. धार्मिक यात्रा पर जाने का संयोग बन रहा है. 

सिंह

होली पर बनने जा रहे शुभ संयोगों से कुंभ वालों की आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी हो जाएगी. परिवार में कोई खुशखबरी मिल सकती है. दांपत्य जीवन भी सही बीतेगा. नौकरी में धन लाभ होगा. 

कुंभ

होली पर बनने जा रहे शुभ योग मीन वालों के लिए बहुत ही लाभकारी माने जा रहे हैं. कारोबार को ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. जीवन में आर्थिक रूप से बदलाव होगा जो अच्छा माना जा रहा है. सुख समृद्धि आएगी.

मीन