घर में धन-दौलत बढ़ा देंगे होली के ये 3 वास्तु उपाय, हमेशा रहोगे मालामाल

होली का पवित्र त्योहार 25 मार्च को देश भर में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा.

अगर आप आर्थिक समेत अन्य परेशानियों से जूझ रहे हैं तो कुछ वास्तु उपाय होली पर करना मददगार साबित हो सकता है.

वास्तु के अनुसार, होली के मौके पर खुद को रंग लगाने से पहले भगवान को शुद्ध गुलाल जरूर अर्पित करना चाहिए.

होली पर देवी-देवताओं को रंग लगाने के बाद ही आप खुद होली खेलने के लिए घर से बाहर निकलें या घर में ही शुरुआत करें.

वहीं होलिका दहन की राख बहुत शुभ और पवित्र मानी जाती है. होलिका दहन की राख को घर के आग्नेय कोण में लाकर रख दें.

ऐसा करने से घर में हर तरह की नकारात्मकता दूर हो जाएगी. घर में सकारात्मकता का वास होगा. सारे संकट दूर होंगे.

धनवान होना चाहते हैं तो होली पर सरसों के तेल का चौमुखी दीपक होली की अग्नि से जलाकर दुकान या घर की उत्तर दिशा में रख दें.

यह दिशा धन की देवी मां लक्ष्मी की कही जाती है. यहां दीपक जलाने से आपकी आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी. आपकी जेब पैसों से भरी रहेगी.