100 साल बाद होली पर बनने जा रहा है त्रिग्रही योग, इन राशियों का शुरू होगा 'स्वर्णिम काल'

6 Mar 2025

aajtak.in

इस बार होली का पर्व 14 मार्च, शुक्रवार को मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को होली का त्योहार मनाया जाता है.

इस बार की होली बहुत ही खास मानी जा रही है. दरअसल, होली पर सूर्य, बुध और शनि की युति मीन राशि में होने जा रही है.

होली पर सूर्य, बुध और शनि की युति से त्रिग्रही योग का संयोग बनने जा रहा है और यह संयोग 100 साल बाद बनने जा रहा है.

तो आइए जानते हैं कि 100 साल बाद होली पर बनने जा रहे त्रिग्रही योग से किन राशियों को पैसों का लाभ होगा. 

होली पर बनने जा रहे त्रिग्रही योग से वृषभ राशि वालों को बहुत लाभ होगा. करियर और व्यवसाय में तरक्की के शुभ संकेत दे रहा है. इससे नए अवसरों के द्वार खुल सकते हैं और आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना है.

वृषभ

होली पर बनने जा रहे त्रिग्रही योग से मिथुन राशि वालों को आर्थिक समृद्धि के संकेत मिल रहे हैं. आय के नए स्रोत खुल सकते हैं और वित्तीय स्थिति मजबूत हो सकती है.

मिथुन

मिथुन वालों को व्यापार के विस्तार के साथ-साथ नए अवसर मिलने की संभावना भी बनी हुई है. साथ ही, किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं.

मीन राशि वालों को त्रिग्रही योग नौकरी और व्यवसाय में उन्नति के संकेत दे रहा है. कार्यों की सराहना होगी. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा.

मीन