होली पर घर आ रहीं लक्ष्मी! स्वागत के लिए चौखट पर जरूर करें ये एक काम

11 Mar 2025

Aajtak,in

इस साल होली का त्योहार बड़ी ही शुभ घड़ी में पड़ रहा है. होली 14 मार्च दिन शुक्रवार को पड़ रही है. शुक्रवार मां लक्ष्मी का दिन होता है.

Getty Images

शास्त्रों में शुक्र ग्रह को भौतिक सुख, सौंदर्य और कला का कारक बताया गया है. इसलिए इस शुभ दिन कुछ विशेष उपाय जरूर आजमाएं.

Getty Images

शुक्रवार के दिन ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाएं. बाती के लिए लाल रंग के सूती धागे का दीपक जलाएं. जल्द ही आपको इसका प्रभाव दिखने लगेगा. 

1. आय में वृद्धि

होली पर जल में थोड़ा सा दूध मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य दें. इसके बाद मां लक्ष्मी को गुलाब का इत्र अर्पित करें. रुका हुआ धन वापस मिलेगा.

2. रुका धन वापस आएगा

Getty Images

व्यापारिक वर्ग से जुड़े लोग भी गुलाब के फूल पर बैठी लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति अपने कार्यस्थल पर रखें. और उनकी नियमित पूजा का संकल्प लें.

3. ठप व्यापार चलेगा

Getty Images

होली के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए खीर का भोग लगाएं और फिर उसे 7 कन्याओं में बांट दें. कर्ज या पैसों के लेन-देन से जुड़ी समस्या खत्म हो जाएगी.

4. कर्ज से मुक्ति

Getty Images

होली पर लक्ष्मी मां को गुलाबी फूल की माला अर्पित करें. इसके बाद घी का दीपक जलाकर लक्ष्मी जी की आरती करें. पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा.

5. संपत्ति का लाभ

Getty Images

होली के दिन सफेद रंग के वस्त्र पहनकर ही पूजा-पाठ करें. घर की चौखट पर शाम के समय 5 या 7 दीपक जरूर जलाएं. इससे घर में लक्ष्मी का वास होगा.

6. अन्य समस्याओं से राहत

Getty Images