शादीशुदा महिलाएं होली पर न करें ये एक गलती, गले पड़ जाएंगी मुसीबतें

Aajtak.in

इस साल 13 मार्च को होलिका दहन होगा और 14 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी. 14 मार्च को होली के दिन चंद्र ग्रहण भी लगेगा.

Getty Images

शास्त्रों के अनुसार, होलिका दहन की रात कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए. इन गलतियों के परिणाम बहुत भायावह हो सकते हैं.

Getty Images

1. ऐसी मान्यताएं हैं कि नव विवाहित महिलाओं को और सास-बहु को कभी एकसाथ होलिका दहन नहीं देखना चाहिए. इससे परिवार क्लेश बढ़ता है.

Getty Images

2. ऐसा भी कहा जाता है कि होलिका दहन की रात या होली के दिन चौक-चौराहों से नहीं गुजरना चाहिए. या फिर बचकर निकलना चाहिए.

Getty Images

दरअसल, फाल्गुन पूर्णिमा के समय नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव काफी बढ़ जाता है और चौराहों पर लोग जगह-जगह टोने-टोटके भी करते हैं.

Getty Images

3. होली के बाद हमें अपने जूते-चप्पलों को जरूर धोना चाहिए, क्योंकि चौराहों से यह होकर गुजरती है, उनका प्रभाव आपके घर में भी दाखिल हो सकता है.

Getty Images

4. होली के दिन रुपयों का लेन-देन नहीं करना चाहिए. रंगों के इस पर्व पर पैसों के लेन-देन से माता लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं.

Getty Images

5. रंग वाली होली केवल सुबह से लेकर दोपहर तक ही खेलना उचित होता है. संध्याकाल में यह त्योहार मनाने ठीक नहीं माना जाता है.

Getty Images